सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में मंगलवार को जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया. उन्होंने 'मोदी है तो महंगाई है' का पोस्टर लगाकर एक किराना दुकान खोलकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध जताया. कार्यकर्ता किराना दुकान में रोजमर्रा के सामानों को रखकर नारेबाजी कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कई कोंग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.


आर्थिक रूप से कमजोर हो गयी है जनता


विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता बिमला कांत झा ने बताया कि प्रदर्शन के जरिये हम ये मैसेज देना चाहते हैं कि मौजूदा समय में महंगाई से लोग त्रस्त हैं. कोरोना काल में लोगों की आय पर असर पड़ा है, उसके बावजूद जिस तरह से खाने-पीने की चीज महंगी होती जा रही है, उससे लोगों के लिए जीना मुश्किल हो गया है. जनता आर्थिक रूप से कमजोर हो गयी है.


'जुमलाजीवी' है पीएम मोदी


उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पीएम मोदी महंगाई का पर्याय बन चुके हैं. लेकिन उनके अंदभक्तों की संख्या है, जिन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है. वो केवल तुष्टिकरण की बात करते हैं और सब तुष्टिकरण में लगे हुए हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने जुमला शब्द का बहुत प्रचार किया है. वो लोगों को बहुत संज्ञा देते हैं, लेकिन वो खुद जुमलाजीवी हैं. वो जुमला देकर ही सत्ता में आए हैं. आज महंगाई आसमान छू रहा है. लोग त्रस्त हैं और मोदी जी मस्त हैं.


यह भी पढ़ें -


कोरोना टेस्ट कराने गए युवक की गार्ड्स ने पीट-पीटकर तोड़ी टांग, सेना बहाली परीक्षा में होना था शामिल

शर्मनाक: मां की मौत के बाद अस्पताल की ओर से नहीं मिला एम्बुलेंस, मजबूरन ई-रिक्शा पर शव ले गया बेटा