Youth Dead Body Found in Nalanda: नालंदा के बिहारशरीफ शहर के एक निजी होटल के कमरे से गुरुवार (13 जून) को एक युवक का शव मिला है. होटल मालिक मृत्युंजय सिंह ने शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ होटल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. 


पड़ोस की युवती से की थी शादी 


मृत युवक की पहचान लहेरी थाना इलाके के मथुरिया मोहल्ला निवासी जितेंद्र राम के पुत्र 24 वर्षीय रॉकी कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 2 साल पूर्व रॉकी ने घर से भाग कर अपने पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग में शादी कर ली, जिसके बाद से परिवार वालों में विवाद चल रहा था.


पुत्र के प्रेम प्रसंग में शादी करने का विरोध इसके पिता भी कर रहे थे, पिता ने कोर्ट में लिखित दिया कि उसका बेटे से कोई मतलब नहीं है और यह मेरा बेटा अब नहीं रहा. सबसे बड़ी बात है कि जिस पत्नी के लिए घर से पिता ने बेदखल किया था और वह पत्नी भी पिछले आठ माह से छोड़कर चली गई थी. पत्नी के छोड़ने के बाद रॉकी दर-दर की ठोकरे खा रहा था.


अपने घर में रहने के लिए जाता था, मगर पिता उसे मारपीट कर बाहर कर देते थे. मृतक के परिवार वालों ने यह भी बताया कि बुधवार की शाम रॉकी घर पर आया था और पिता से घर पर रखने के लिए कह रहा था, मगर घर वाले नहीं सुनते थे. रात में होटल में किराए पर कमरा लेकर रहने गया फिर सुबह पुलिस ने उसका शव बरामद किया.


'बेटा से मेरा कोई मतलब नहीं' 


पिता ने बताया कि बेटे ने अपने मन से प्रेम प्रसंग में शादी किया था. काफी समझाने के बाद भी नहीं समझा. परिवार वालों के कहने पर हमने कोर्ट में लिखित दे दिया था कि अब इस बेटा से मेरा कोई मतलब नहीं. पत्नी ने भी पिछले आठ माह से छोड़ दिया था, बेटा पत्नी के पीछे पागल था.


वहीं, लहेरी थाना पुलिस ने बताया कि होटल मालिक ने सूचना दी थी.सूचना मिलने पर पहुंचे फिर कमरे से शव को बरामद किया गया. जांच की जा रही है. पिता से पूछताछ में उन्होंने बताया कि बेटा से कोई मतलब नहीं है. यह प्रेम प्रसंग में शादी किया था जिसके बाद से इसे अलग कर दिया गया था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मौत कैसे हुई इसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.


ये भी पढे़ंः Bihar News: 'पटवन की समस्या से जूझ रहा किसान, जीत का जश्न मना रही सरकार'- सुधाकर सिंह का नीतीश पर निशाना