गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर रविवार को एक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक मृतक कान में ईयरफोन डालकर ट्रैक पार कर रहा था, जिसके चलते उसे ट्रेन की हॉर्न सुनाई ही नहीं दी. घटना गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी के पास की है. मृतक युवक की पहचान कोइनी गांव निवासी रामचंद्र महतो के 20 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई. हादसे के बाद थावे जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले जांच शुरू कर दी है.


गाना सुनते हुए लौट रहा था वापस 


बताया जाता है कि सोनू कुमार रविवर की सुबह घर से खेत की तरफ गया था. लौटने के दौरान काम में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था. इस दौरान छपरा की तरफ से आ रही ट्रेन ने युवक को रेलवे ट्रैक पर देखकर हॉर्न दी, लेकिन ईयरफोन कान में लगे होने की वजह से उसे हॉर्न सुनाई नहीं दी. ऐसे में जब तक ट्रेन पास पहुंची, वह देखकर भाग नहीं सका और पलक झपकते ही ट्रेन के चपेट में आकर कई टुकड़ों में युवक का शरीर बंट गया. 


Gangrape in Nawada: नवादा में बाजार से लौट रही नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार


मामले की जांच में जुटी पुलिस


हादसे की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थावे जीआरपी ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक से मृतक का ईयरफोन और मास्क मिला, जिसे रेल पुलिस ने जब्त कर लिया. परिजनों के मुताबिक मृतक युवक इंटर का छात्र था और एक फरवरी से उसकी बोर्ड की परीक्षा थी. 


यह भी पढ़ें -


NDA से नाता तोड़ेंगे मुकेश सहनी! MLC चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर छलका दर्द, कही ये बड़ी बात


Murder in Patna: गवाही देना शख्स को पड़ा महंगा, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर ले ली जान