बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सोमवार क़ी अहले सुबह एक छात्र की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना जिले क़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र क़े कैथमा गांव की है. बताया गया कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई है, रविवार को युवक ट्यूशन पढ़ने घर से निकला था. शाम तक वापस नहीं लौटा तो थाना में परिजनों ने सूचना दी जिसके बाद सुबह उसका शव बरामद किया गया.
कोचिंग गया था
मृतक की पहचान प्रवीण कुमार के दूसरे बेटे मयंक कुमार उर्फ़ कन्हैया के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रविवार को मयंक घर से बोल कर निकला था कि वो ट्यूशन पढ़ने जा रहा है. जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसके साथियों से पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. रात होने लगी तो परिजनों में अनहोनी की आशंका हो गई. परिजनों द्वारा तत्कालीन थाना को सूचना दी गई.
सुबह मयंक का शव गांव क़े ही एक केले क़े बगान स्थित ट्यूबवेल क़े गड्डे से बरामद हुआ है. ग्रामीण ज़ब अपने खेत में काम करने क़े लिए निकले तो देखा कि गड्डे मे कोई है, ज़ब नजदीक जाकर देखा तो मयंक का शव था. शव क़े होने की जानकारी पुरे गांव मे फैल गई और सभी लोग केले क़े बागान कि ओर पहुंचने लगे और इसकी सुचना थाना को मिली.
हिरासत में चचेरे चाचा
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना भेत्र क़े कैथमा गांव में एक शव मिलने की सुचना मिली है. तत्कालीन थाना को भेजा गया. परिजनों क़ी शिकायत पर मयंक क़े चचेरे चाचा को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है. एस पी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले से ही दोनों में विवाद चल रहा था जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है. हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Bhojpur News: भोजपुर में आभूषण कारीगर, महिला समेत तीन पर फायरिंग, एक पटना रेफर, विभिन्न इलाकों की घटना