बिहार: आरा में हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, पिछले 24 घंटे में दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में देखते ही देखते शादी का माहौल मातम में बदल गया.
आरा: बिहार के आरा जिले में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर्ष फायरिंग की वजह से जिले में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है. पहली घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की है, जहां शुक्रवार की मध्यरात्रि हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर बाराती में आए युवक द्वारा राइफल से गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी.
वहीं, दूसरा मामला जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव की है, जहां शनिवार की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में देखते ही देखते शादी का माहौल मातम में बदल गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी अनुसार मृतक चंदा गांव निवासी सजीवन राम का 22 वर्षीय बेटा मुन्ना राम है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव से सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी विनोद पाल के घर बारात आई थी, जिसमें जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दरमियान किसी युवक ने फायरिंग कर दी और मुन्ना राम को गोली लग गई. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
गोली लगने के बाद आननफानन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किसने और किधर से फायरिंग की है.
यह भी पढ़ें -
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- भटक गया है किसान आंदोलन, नहीं हो रही किसानों के हित की बात बिहार: विक्षक ने किया बहिष्कार तो पुलिस जवानों ने कराई B.Ed की परीक्षा, परीक्षार्थियों ने दिया धन्यवाद