सीवान: बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार को पुलिस ने 18 वर्षीय युवक राहुल की लाश को बरामद किया. पुलिस ने जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के शम्भोपुर गांव में युवक की जमीन के अंदर दबी लाश को बरामद किया है. बता दें कि सराय ओपी थाना क्षेत्र के वैसाखी दखिन टोला का रहने वाला राहुल 24 जनवरी से गायब था, जिसको लेकर परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया था. ऐसे में मामले की जांच करते हुए पुलिस ने शव को बरामद किया.


मृतक के पिता ने कही ये बात 


घटना के संबंध में मृतक के पिता लालबहादुर ठाकुर ने बताया कि 24 जनवरी की शाम करीब छह बजे किसी ने कॉल कर राहुल को दुकान पर बुलाया. उसी दिन से वो गायब था. उन्होंने रोते-रोते ये भी बताया कि जिस दिन वो गायब हुआ, उसी दिन से वे रोज उसकी तलाश करते थे. इसी क्रम में वे शम्भोपुर के खेतों की तरफ गए तो बेटे का गमछा दिखा. ऐसे में उन्होंने खोज पड़ताल की, जिसके बाद जमीन के अंदर से शव को बरामद किया गया.


Gopalganj News: डीजे पर भोजपुरी गाना और हाथ में राइफल लेकर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर हो गए लेने के देने


पिता ने कहा कि उन्हें गांव के ही चार लोगों पर शक है. उन्होंने ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में उन्होंने चारों लोगों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा दी है.


बहुत जल्द अपराधी होंगे गिरफ्तार


घटना के संबंध में सराय ओपी के थानाध्यक्ष तनवीर आलम का कहना है कि इस घटना में शामिल आरोपियों की बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जिस दिन परिजनों ने युवक के गायब होने की सूचना दी थी, उसी दिन से पुलिस का रेड चल रहा था. शव बरामद होने के बाद उन्होंने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. बहुत जल्द हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar TET Certificate Validity: जानिए- बिहार में टेट की वैलिडिटी अब कितने साल की हो गई है, पहले सिर्फ कितने साल की थी


Bihar Bandh: कटिहार में सड़क पर चाय बेचने लगे छात्र, सिवान में समर्थन में आए RJD विधायक, कहा- खान सर पर पॉलिटिकल प्रेशर