Youth Murder In Chhapra: बिहार के छपरा में शुक्रवार देर शाम प्रेम प्रसंग में हत्या की वारदात सामने आई है. बताया जाता है कि छपरा के भेल्दी थाना क्षेत्र में तरवार तख्त टोला की है, जहां 20 वर्षीय युवक का शव कुएं से बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर आस-पास इलाके में आग की तरह फैल गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. कुएं से मृतक युवक के शव को बरामद किया गया है. युवक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया रामचक गांव के रहने वाले भरत राउत के पुत्र रंजन राउत जिसकी उम्र 20 वर्ष है.


गांव की लड़की से करता था प्रेम


इस पूरे वारदात के बाद घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम सात बजे से ही रंजन घर से गायब था. परिवार के सदस्यों ने खोजने की पूरी कोशिश की, लेकिन रंजन का पता नहीं चला. इसी बीच जानकारी मिली कि उसके भाई का प्रेम प्रसंग भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव के रहने वाली एक लड़की से चल रहा है, जिससे लड़का मिलने गया था. 


इस बात की जानकारी होने के बाद परिजन उसकी जानकारी हासिल करने लगे तो पता चला कि रंजन की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने बाद कुएं में शव फेंकने की बात सामने आई है, जहां लड़के की हत्या कर शव कुएं में फेका गया है, वो लड़के की प्रेमिका के घर से काफी नजदीक है. परिजनों को जैसे ही पता चला इस बात की जानकारी भेल्दी थाना क्षेत्र की पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला गया.


बहन की शादी में आया था युवक


पुलिस ने इस पूरी घटना में शामिल तीन व्यक्तियों की हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक परिवार में शादी पर वो घर आया था. रंजन दो भाइयों में छोटा था और बाहर में रहकर अपनी कंपनी का काम करता था. कुछ समय पहले अपनी बहन की शादी में गांव आने के बाद घर में ही रुका हुआ था. जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव में उसकी चचेरी बहन की शादी हुई थी, जिसके बाद लगातार उसका वहां आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान उसकी एक लड़की से जान पहचान हो गई और प्रेम प्रसंग चलने लगा.


क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?


छपरा के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि छपरा के भेल्दी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हत्या की वारदात हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. हत्या की वारदात में जो शामिल हैं, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद किशगंजन में व्यापार पर बड़ा असर, बॉर्डर इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती