(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: जहानाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, बालू घाट से जुड़े विवाद में अपराधियों ने ली जान
Jehanabad News: एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मामला बालू घाट के विवाद से जुड़ा है. गोली मारने वालों की पहचान हो गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
जहानाबाद: बालू को लेकर बिहार में हिंसक झड़प का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला प्रदेश के जहानाबाद जिले का है, जहां बालू को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में आनन फानन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दरम्यान युवक ने दम तोड़ दिया. घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के मछारापर गांव की है.
बालूघाट को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, उक्त गांव निवासी सनोज यादव शुक्रवार की शाम अपने खेत के पास से एक ट्रैक्टर बालू काट कर अपने घर आए थे. वहीं, शनिवार की सुबह वे अपने घर के पास खड़े थे, तभी बाइक सवार दो अपराधी आए और उनके सिर में गोली मार कर फरार हो गए. परिजनों द्वारा उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.
क्या कहते हैं एसपी
घटना के संबंध में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मामला बालू घाट के विवाद से जुड़ा है. गोली मारने वालों की पहचान हो गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. परिजनों के फर्द बयान दर्ज करने शकुराबाद पुलिस पटना पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें -