सीतामढ़ी: असम की युवती सुनीता को सीतामढ़ी का चंदन धोखा देकर भागता रहा. वह कभी लुधियाना तो कभी बनारस भागा लेकिन प्रेमिका से बच नहीं सका. वह जहां भी जाता था प्रेमिक उसको खोजते हुए पहुंच जाती थी. गुरुवार (09 फरवरी 2023) को सीतामढ़ी में पुलिस ने दोनों की थाना परिसर के मंदिर में शादी करा दी. पूरी कहानी जाकर आप भी कहेंगे कि इनकी लव स्टोरी तो गजब है.
बताया गया है कि ओडिशा के जासपुर जिला की रहने वाली सुनीता तमिलनाडु के तिरुपुर में सिलाई-कटाई का काम करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के रहने वाले चंदन ठाकुर (22 साल) से हुई थी. दोनों में प्यार हो गया. बाद में दोनों साथ रहने लगे. करीब पांच महीने पहले चंदन प्रेमिका सुनीता को छोड़कर फरार हो गया. सुनीता अपने प्यार को पाने के लिए अड़ी रही.
कई बार भाग चुका है चंदन
प्रेमिका ने बताया कि चंदन इसके पहले भी कई बार भाग चुका है. कुछ दिन उसके साथ रहने के बाद चंदन अपने छोटे भाई के यहां लुधियाना पहुंच गया था. उसकी खोज में सुनीता भी लुधियाना पहुंच गई. किसी तरह वह चंदन को ढूंढ सकी. दोनों लुधियाना से ट्रेन से सीतामढ़ी के लिए चले. हालांकि उस दौरान भी चंदन के दिल में सुनीता के लिए प्रेम, प्यार व दया नाम की कोई चीज नहीं थी. इसका अहसास सुनीता को तब हुआ जब चंदन बनारस में ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. उसे बचाने में सुनीता भी जख्मी हो गई. अगले स्टेशन पर सुनीता उतरी. बनारस पहुंची और एक बार फिर चंदन को खोज निकाली. वहां से दोनों साथ-साथ सीतामढ़ी पहुंचे.
घर से चंदन फिर हो गया फरार
घर पर पहुंच कर चंदन एक बार फिर सुनीता को छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद सुनीता थाने पहुंची. पुलिस को पूरी बात बताई. सोनबरसा थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चंदन को खोजा. इसके बाद गुरुवार को थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी.
यह भी पढ़ें- Watch: तमिलनाडु मामले पर प्रशांत किशोर 'सबूत' लेकर आए, VIDEO देख खुद ही समझें मायने