जमुई: तमिलनाडु के त्रिपुर में जमुई के रहने वाले दो भाइयों की पिटाई की गई है. घटना में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पिटाई और तलवार से हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. युवक जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव का रहने वाला पवन कुमार था. वह त्रिपुर में रहकर सिलाई (दर्जी) का काम करता था. साथ में उसका छोटा भाई नीरज कुमार और एक ममेरा भाई बलिराज कुमार भी रहता था. सोमवार (20 फरवरी) की शाम की ये घटना बताई जा रही है.
ऐसा बताया गया है कि घटना में मृतक का भाई नीरज भी बचाने के क्रम में जख्मी हुआ है. बाद में घटना की सूचना भाई ने अपने पिता को दी. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. पिता ने बताया कि हत्या के बाद पवन की लाश को तमिलनाडु में ही छोटे बेटे नीरज ने दाह संस्कार कर दिया है. घर आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी. हत्या को लेकर कई तरह की चर्चा है.
घर में घुसकर किया गया हमला
बताया गया कि दोनों भाइयों पर घर में घुसकर हथियार से हमला किया गया था. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक धारदार हथियार से हमला कर कैसे भाग रहे हैं. एबीपी न्यूज़ वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में किसी पुलिस अधिकारी ये तमिलनाडु प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं की गई है.
पांच साल से त्रिपुर में काम कर रहा था पवन
पवन तमिलनाडु के त्रिपुर में पांच साल से रहकर सिलाई का काम कर रहा था. चार साल पहले उसकी शादी चंद्रदीप थाने के मानिकपुर गांव में हुई थी. कोई संतान नहीं है. घटना से गांव के अन्य लोग भी स्तब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Mini Gun Factory: समस्तीपुर में भारी मात्रा में हथियार के साथ 7 गिरफ्तार, पटना और कोलकाता से गई थी STF