पटना: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन खाश है तो बहनों के लिए भी आज के दिन के है विशेष मायने क्योंकि आज भाई दूज है.भाई दूज को लेकर नीतीश कुमार की बड़ी बहन ने आज भाई की सलामती के लिए किया है पूजा और खुश हैं वो इसलिए कि भाई नीतीश कुमार ने सौगात के रुप में इन्हे दी है अपनी ताजपोशी की खबर.नीतीश कुमार आज सातवीं बार बन रहे हैं मुख्यमंत्री, और आज का खास संजोग भी है भैया दूज का त्योहार.
नीतीश कुमार कुल चार भाई बहन हैं जिनमें दो भाई सतीश कुमार और नीतीश कुमार हैं तो दो बहनें हैं जिनमें उषा देवी इन सब भाई बहनों में सबसे बड़ी बहन हैं इन्ही के घर पर रह कर नीतीश कुमार ने पटना में की इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. आज बहन उषा देवी ने एबीपी से बात चीत के दौरान कहा कि भाई की सलामती के लिए की भाईदूज की पूजा और भाई ने सौगात में दे दी अपनी ताजपोशी की खबर. एक बहन के लिए भाई की इस प्रतिष्ठा से बढ़ कर और क्या हो सकता है तोहफा. मुझे मेरा तोहफा मिल गया.शाम में होगी भाई नीतीश कुमार की ताजपोशी. बताते चलें कि नीतीश कुमार आज सातवीं बार बन रहे हैं मुख्यमंत्री. आज खास संजोग है कि भाई दूज का त्योहार भी है.
बिहार: भाईदूज पर भाई नीतीश के लिए बहन कर रही है पूजा और भाई ने मुख्यमंत्री बन दिया सौगात
रजनी शर्मा
Updated at:
16 Nov 2020 11:57 AM (IST)
नीतीश कुमार की बड़ी बहन ने आज भाई की सलामती के लिए किया है पूजा और खुश हैं वो इसलिए कि भाई नीतीश कुमार ने सौगात के रुप में इन्हे दी है अपनी ताजपोशी की खबर
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -