पटना: बिहार में चुनावी शोर के बीच एक बड़ा राजनीतिक शोक,राम विलास पासवान की मृत्यु. अब बिहार में एक संवेदनात्मक लहर है .राम विलास पासवान की अंतिम यात्रा जब पटना की सड़कों पर निकली तो समर्थक नारा लगा रहे थे और चिराग हाथ जोड़े पिता के ताबूत के पास बैठे थे,साथ में उनके चचेरे भाई और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी मौजूद थे. धरती गूंजे आसमान,राम विलास पासवान के नारों के साथ उन्हे अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हूजूम साथ चल रहा था. लोग नारे लगाते सड़क पर दौड़ रहे थे. आर्मी की कई गाडियां पूरी व्यवस्था को संचालित करती जा रही थीं.