एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार के वरिष्ठ IAS आर के महाजन होंगे BPSC के नए अध्यक्ष, विभाग ने जारी की अधिसूचना
आर के महाजन 1987 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात हैं और आज ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
पटना: बिहार के वरिष्ठ आईएएस आर के महाजन को बिहार लोक सेवा संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है. अधिसूचना में यह कहा गया है कि वरिष्ठ आईएएस आर के महाजन को उनके सेवानिवृत्त होने के बाद 1 सितंबर से बीपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाएगा.
बिहार के शिक्षा विभाग में थे तैनात
बता दें कि आर के महाजन 1987 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात हैं और आज ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं. शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त होने के बाद उन्हें बीपीएससी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
33 वर्षों का शानदार कार्यकाल
बता दें कि आर.के महाजन अपने 33 वर्ष के शानदार कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सोमवार को सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा की मौजूदगी में अधिकारियों की ओर से उनके लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया. अगल-अलग निदेशालय के अधिकारियों ने बारी बारी से उन्हें आकर उनके अगले जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं. किसे सौंपी जाएगी अगली जिम्मेदारी विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया, " कोरोना काल की वजह से नियमों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग ग्रुप में फेयरवेल का आयोजन किया गया. बहरहाल आर के महाजन के रिटायरमेंट के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी किसको सौंपी जाएगी यह चर्चा का विषय है. संभावना है कि किसी प्राधन सचिव स्तर के अधिकारी को पदभार सौंपी जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion