पटना: बिहार के वरिष्ठ आईएएस आर के महाजन को बिहार लोक सेवा संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है. अधिसूचना में यह कहा गया है कि वरिष्ठ आईएएस आर के महाजन को उनके सेवानिवृत्त होने के बाद 1 सितंबर से बीपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाएगा.



बिहार के शिक्षा विभाग में थे तैनात


बता दें कि आर के महाजन 1987 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात हैं और आज ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं. शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त होने के बाद उन्हें बीपीएससी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.


33 वर्षों का शानदार कार्यकाल


बता दें कि आर.के महाजन अपने 33 वर्ष के शानदार कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सोमवार को सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा की मौजूदगी में अधिकारियों की ओर से उनके लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया. अगल-अलग निदेशालय के अधिकारियों ने बारी बारी से उन्हें आकर उनके अगले जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं.

किसे सौंपी जाएगी अगली जिम्मेदारी

विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया, " कोरोना काल की वजह से नियमों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग ग्रुप में फेयरवेल का आयोजन किया गया. बहरहाल आर के महाजन के रिटायरमेंट के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी किसको सौंपी जाएगी यह चर्चा का विषय है. संभावना है कि किसी प्राधन सचिव स्तर के अधिकारी को पदभार सौंपी जाएगी.