Biharsharif Violence: DGP आरएस भट्टी ने किया हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा, अब तक 77 गिरफ्तार
Biharsharif Violence: नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.
Sasaram Violence News: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) ने रविवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटने को कहा. उन्होंने साफ निर्देश दिए कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाए.
वहीं, डीजीपी के दौरे के बाद नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. एक व्यक्ति की मौत हुई है और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.
तेजस्वी ने हिंसा ने बताया संघी प्रयास
वहीं, बिहार में जारी हिंसा पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है. जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर है, वहां बौखलाई हुई है. इसके साथ ही उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लिखा कि एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई 'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे.
सबसे पहले 30 मार्च को भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि 30 मार्च को रामनवमी जुलूस के बाद से बिहार के कुछ जिलों में तनाव बना हुआ है. हिंसा की शुरुआत रोहतास जिले के सासाराम से हुई. इसके बाद नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हिंसा भड़क उठी. घटना के तीन दिन बाद भी इलाके में तनाव बना हुआ है. हालांकि, पुलिस और प्रशासन उपद्रवियों पर नकेल कसने में जुटे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें सासाराम के कुछ इलाके से मुस्लिम समाज के लोगों को पलायन करते देखा जा सकता है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि एबीपी लाइव नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Violence: बिहार में हुई हिंसा को लेकर तेजस्वी यादव का BJP पर निशाना, कहा- 'सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश...'