पटना: राज्य सभा के नव निर्वाचित सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.दिवंगत केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसके बाद हीं उन्होंने बिहार विधान परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.



सुशील मोदी कल यानि 12 दिसंबर को शाम 4 बजे संसद भवन के राज्यसभा चैम्बर में राज्यसभा सदस्य का शपथ लेंगे. उन्हें उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू शपथ दिलाएंगे. इस शपथ ग्रहण के लिए सुशील मोदी आज (शुक्रवार) दिल्ली रवाना हो जाएंगे. इस बात की जानकारी सुशील मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.



अपने ट्विटर अकाउंट पर मोदी ने लिखा है की 12 दिसंबर, 2020 को अपराह्न 4 बजे संसद भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित राज्यसभा चैम्बर में मैं राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लूंगा. भारत के उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति श्री वैंकेया नायडु शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण के लिए मैं शुक्रवार 11दिसंबर को दिल्ली प्रस्थान करूंगा.



बताते चलें कि बिहार में नई सरकार के गठन में सुशील कुमार मोदी को जगह नहीं मिली थी. पिछले 15 साल से एनडीए के शासन काल में लगातार नीतीश कुमार के डिप्टी रहे सुशील कुमार मोदी इस बार उप मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए थे. माना जा रहा था कि इसको लेकर सुशील कुमार मोदी खासा नाराज हैं.



हालांकि नीतीश कुमार भी चाहते थे कि सुशील कुमार मोदी को हीं उपमुख्यमंत्री बनाया जाए, मगर पार्टी ने तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बना दिया.दिवंगत रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद खाली हुई एक राज्यसभा सीट पर पार्टी ने सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया. यह माना जा रहा है कि यह पार्टी की ओर से डैमेज कंट्रोल किया गया है. नीतीश कुमार अब भी बार-बार यह कहते रहे कि सुशील कुमार मोदी को वह मिस करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा था कि मेरी इच्छा तो जगजाहिर है मगर निर्णय आखिर में भारतीय जनता पार्टी को लेना है और मुझे उम्मीद है सुशील कुमार मोदी यह जवाबदेही भी बेहतर ढंग से निभाएंगे