BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठनों ने निकाला मशाल जुलूस, पटना की सड़कों पर CM के खिलाफ नारेबाजी
Student Organization: बिहार छात्र आंदोलन का आज 15वां दिन है. जिन छात्रों को आज अपने परिवार के साथ नए साल की खुशियां मनानी थीं वो अपने भविष्य की चिंता में सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
Torch Procession In Patna: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में संयुक्त छात्र संगठन ने बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. इसका एलान AISA और RYA छात्रों ने मंगलवार को पटना कॉलेज में एक बैठक आयोजित कर किया था. अब तीन जनवरी को छात्र संगठन और सभी आंदोलनकारी अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकालेंगे. छात्रों ने बीपीएससी पीटी परीक्षा आयोजित करने और मृतक सोनू के परिजनों को मुआवजे के तौर पर पांच करोड़ रुपये देने की मांग की है.
छात्र आंदोलन का आज 15वां दिन
दरअसल बिहार छात्र आंदोलन का आज 15वां दिन है. जिन छात्रों को आज अपने परिवार के साथ नए साल की खुशियां मनानी थीं वो अपने भविष्य की चिंता में सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सालों से बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देने पहुंचे तो उसमें भी गड़बड़ी हो गई. हंगामा हो गया. छात्रों का कहना है कि सरकार एक परीक्षा भी ठीक से नहीं करा पाई. इन छात्रों के समर्थन में उतरे छात्र संगठन लगातार इनकी आवाज सरकार के सामने उठा रहे हैं. इसी क्रम में आज पटना की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
इससे पहले बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया था कि कई जगहों पर गड़बड़ी हुई है, जिसका सबूत परीक्षा खत्म होने के बाद रात में आठ बजे ईओयू के पास भेजा गया था. इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उटले छात्रों से ही पहचान पत्र मांगा गया. ताकि उन्हें परेशान किया जा सके. सिर्फ बापू सेंटर की परीक्षा रद्द करके एग्जाम लिया गया और पेपर आसान आया तो रिजल्ट तो उसी अधार पर होगा, जो कहीं से भी जायज नहीं है. बाकी छात्रों के साथ अन्याय होगा. इसलिए हमलोग पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
छात्रों के समर्थन में तमाम विपक्षी पार्टियां
बता दें कि इन छात्रों के समर्थन में तमाम विपक्षी पार्टियां भी उतर आईं हैं, सांसद पप्पू यादव ने तो सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कह दी है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबी लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं तो जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने भी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दे रखा है. बिहार के मुख्य सचिव ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि कोई हल निकाला जाएगा. इससे पहले छात्र चार जनवरी को होने वाली परीक्षा को रद्द कराना चाहते हैं. बहरहाल छात्रों और सरकार के बीच ये टकराव फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः 'मैं तेजस्वी यादव...', फर्स्ट जनवरी पर लालू के लाल का बिहारवासियों के नाम पत्र, ईश्वर और अल्लाह का भी किया जिक्र