Gaya Accident: गया में ट्रक से टकराई बाइक में लगी आग, 2 युवक जिंदा जले, एक बुरी तरह झुलसा
Gaya Bike Fire: जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त बाइक पर 3 लोग सवार थे, जिसमें 2 युवक की झुलसकर मौत हो गई है. एक बुरी तरह जख्मी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Gaya Road Accident: गया जिले के अतरी टेउसा मानपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सीढ शिवाला के पास शुक्रवार (29 नवंबर) की देर रात ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई, जिसमें 2 युवक की झुलसकर मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का परखच्चे उड़ गए और बाइक की टंकी फट गई. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
दो युवकों की मौके पर ही मौत
बताया जाता है कि बाइक पर 3 लोग सवार थे, जिसमें 2 युवक की झुलसकर मौत हो गई है. एक बुरी तरह जख्मी है. टक्कर की आवाज सुनते हीं स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े, लेकिन बाइक की टंकी फटने से लगी भीषण आग के कारण कोई मदद नहीं पहुंचाई जा सकी. ग्रामीणों के जरिए प्रयास किया गया तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी.
मृत युवक की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के पाली गांव के सुरेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार और बंधु बीघा गांव के रविन्द्र मिस्त्री के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई हैं. वहीं घायल युवक राजू कुमार है, जो पाली गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना पर अतरी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है. एक युवक घायल है. घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. मृतकों के गांव में मातम पसरा है परिजनो का रो–रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः Pappu Yadav Threat: 'आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास', पूर्णिया के सांसद को फिर मिली जान से मारने की धमकी