जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद-अरवल सड़क मार्ग पर शनिवार की देर रात जहानाबाद कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा एक अन्य शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे का शिकार हुए तीनों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.


चाचा-भतीजे की हुई मौत


मृतकों में जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी अजय कुमार और उनका भतीजा हरिओम कुमार शामिल हैं. जबकि घायल व्यक्ति अजय का भाई दीपू कुमार है, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. अजय कुमार सागरपुर हाई स्कूल में शिक्षक थे. जबकि, गंभीर रूप से जख्मी दीपू कुमार शकूराबाद मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं.


बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे घर


मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम अजय कुमार, दीपू कुमार और हरिओम कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर जहानाबाद से अपने घर सलेमपुर लौट रहे थे. इसी दौरान जहानाबाद कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी और सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई.


इधर, स्थानीय लोगों में घटना की सूचना पुलिस को दी. पानी में स्कॉर्पियो के डूब जाने के कारण स्कॉर्पियो पर सवार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकालने में जुटी है. स्कॉर्पियो पर कितने लोग सवार थे या सिर्फ चालक ही सवार था, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें -


आरजेडी कार्यकर्ताओं ने होली नहीं मनाने की खाई कसम, कहा- लालू यादव की रिहाई बाद मनाएंगे पर्व

बिहार: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, चार लाख रुपये की दी थी सुपारी