Bihar Thana Fire News: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना परिसर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. रविवार शाम को मोहनिया थाना परिसर में खड़ी बाइकों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरा थाना परिसर आग की चपेट में आग गया. आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
जब्त कर रखी गई कई बाइकें जलकर राख
अग्निशमन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर हम तुरन्त मौके पर पहुंच गए थे. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग मोहनिया पुलिस स्टेशन के परिसर में लगी और विभिन्न मामलों में जब्त की गई कई बाइकें जलकर खाक हो गईं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
चलती कार भी हुई थी आग का शिकार
बता दें कि दो दिन पहले ही कैमूर के मोहनिया की तरफ आ रही एक डस्टर कार भी आग का शिकार हुई थी. दरअसल, एक परिवार उत्तर प्रदेश के चंदौली से कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के नौघड़ा आ रहा था. इस दौरान कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ के पास अचानक डस्टर कार में आग लग गई. कार से आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने हौसला दिखाया और कार सवार परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. कार में दो व्यक्ति, 2 बच्चे और एक महिला मौजूद थी.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक अहसास हुआ था कि गाड़ी का क्लच ढीला हो गया है. इस बाद उसने बोनट खोलकर देखा तो बोनट से आग की लपटें उठ रही थी. तभी ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर मौजूद लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. सभी लोग गाड़ी से दूर जाकर खड़े हो गए. गाड़ी उनकी आंखों के सामने धू-ध कर जलती रही. आशंका जताई जा रही है कि तेज गर्मी की वजह से गाड़ी ने आग पकड़ ली थी.
यह भी पढ़ें:Bakrid Festival: बकरीद के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई, कहा- 'आपसी भाईचारा और सद्भाव के साथ मनाएं'