(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार में पहली बार आयोजित किया गया पक्षी महोत्सव, सीएम नीतीश ने कहा- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सीएम नीतीश ने कहा कि तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव को लेकर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने विस्तृत रूप से इंतजाम किया है. विभिन्न हिस्सों से पक्षी विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंची है, जो लोगों को पक्षियों के विषय में गाइड कर रही है.
पटना: बिहार में पहली बार पक्षी महोत्सव 'कलरव' का आयोजन किया गया है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 15 से 17 जनवरी तक आयोजित इस शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. बिहार के जमुई जिले के नागी-नकटी पक्षी आश्रयनी में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि मुझे यहां आकर काफी खुशी हो रही है.
सर्दियों के मौसम में आते हैं पक्षी
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से यह काफी सुन्दर और महत्वपूर्ण जगह है. नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी में बड़ी संख्या में पक्षी का निवास होता है. सर्दियों के मौसम में विदेशों से काफी तादाद में पक्षी आते हैं. राज्य में पक्षी महोत्सव का आयोजन पहली बार हुआ है.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सीएम नीतीश ने कहा कि नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी काफी महत्वपूर्ण जगह है. महाराष्ट्र सहित देश के अलग-अलग जगहों से पक्षी विशेषज्ञ यहां आए हैं, जो पक्षियों के विषय में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष करना चाहिए ताकि लोग प्रेरित हो सकें. साथ ही ऐसा करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि वो अचानक फिर कभी यहां आकर इन चीजों को देखेंगे.
सीएम नीतीश ने कही ये बात
सीएम नीतीश ने कहा कि तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव को लेकर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने विस्तृत रूप से इंतजाम किया है. विभिन्न हिस्सों से पक्षी विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंची है, जो लोगों को पक्षियों के विषय में गाइड कर रही है. यहां आने वाले लोगों को काफी अच्छा अनुभव होगा. पृथ्वी पर मनुष्य, पशु-पक्षी सहित अन्य सभी जीवों का अधिकार है. पक्षियों के बारे में लोग विस्तारपूर्वक जानेंगे तो उनका पक्षियों से और अधिक लगाव बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें -
बिहार में अपराधी बेखौफ, सुपौल में लूट के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या Bihar Weather Updates: बिहार में जारी रहेगा ठंड का सितम, जानें- अपने इलाके का हाल?