पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन लगातार शराब बरामदगी और शराब तस्करी में पुलिस की संलिप्तता सामने आने के बाद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश पर आज बिहार पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों शराब न पीने की शपथ ली. पुलिस हेड क्वाटर के अलावा सभी जिलों के विभिन्न थानों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था.


इसी क्रम में राजधानी पटना में आयोजित शपथ समारोह में नए डीजीपी के मौजूदगी में पुलिस जवानों ने शपथ ग्रहण की. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बात चीत के दौरान डीजीपी एसके सिंघल ने ऐसा बयान दिया जिसने नया विवाद खड़ा कर दिया है.


एसके सिंघल ने कहा, " शराबबंदी को कानूनी दृष्टिकोण से अनुपालन करवाना है. वो हमारा बहुत ही टॉप क्लास का आइटम है. समय-समय पर उसको अपने अंदर इम्फोर्स करना जरूरी है. ताकी जो अत्यधिक महत्वपूर्ण काम है उसे हम भूल न जाएं और जो इस मिशन को लागू करने के लिए अपेक्षित कार्रवाई है, वो कार्रवाई हम लगातार नियमानुसार करते रहेंगे."