Land-for-jobs Case: तेजस्वी पर चार्जशीट होते ही BJP ने बता दिया नीतीश का अगला कदम, कहा- बस 10 से 15 दिन और...
Tejshwi Yadav Chargesheet: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार में जमकर राजनीति शुरू हो गई है. तेजस्वी यादव पर सीबीआई की ओर से आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
![Land-for-jobs Case: तेजस्वी पर चार्जशीट होते ही BJP ने बता दिया नीतीश का अगला कदम, कहा- बस 10 से 15 दिन और... BJP Ajay Alok On RJD chief Lalu Yadav Rabri Devi Tejashwi Yadav Named Land-for-jobs Case Chargesheet Land-for-jobs Case: तेजस्वी पर चार्जशीट होते ही BJP ने बता दिया नीतीश का अगला कदम, कहा- बस 10 से 15 दिन और...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/37f2daeb8dc159493e14e6165be6d94b1688458185981169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: नौकरी के बदले जमीन (Land for Job Scam) के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर चार्जशीट होते ही सियासत गरमा गई है. बीजेपी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है तो वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा है कि तेजस्वी यादव मजबूत व्यक्ति हैं. इस बीच बीजेपी नेता अजय आलोक (Ajay Alok) ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार (4 जुलाई) को अजय आलोक ने नीतीश कुमार का अगला कदम बता दिया. कहा कि नीतीश कुमार 10 से 15 दिन में इस्तीफा देंगे.
अजय आलोक ने कहा कि क्या केस होगा तो चार्जशीट फाइल नहीं होगी? अभी तो कुछ दिन पहले छाती पीट-पीटकर कह रहे थे कि चार्जशीट क्यों नहीं फाइल की. अब चार्जशीट फाइल हो गई तो नरेंद्र मोदी और बीजेपी की याद आ रही है कि हमलोगों ने फंसा दिया. अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा कि 'बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाओ'.
'भ्रष्टाचार की गारंटी इनकी, कार्रवाई की गारंटी नरेंद्र मोदी की'
लालू परिवार पर हमला करते हुए अजय आलोक ने कहा- "रेलवे में नौकरी के बदले पैसा आप लो, नौकरी आप दो, गरीबों के पैसे ले लो, एविडेंस मिल जाता है उसे कंपनी बना लो, 4 करोड़ के मकान को 4 लाख का बता दो. एविडेंस है. पूरा एक बुकलेट जेडीयू ने रिलीज किया था. बीजेपी ने नहीं किया था. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ललन सिंह ने दी थी मनमोहन सिंह को, जेडीयू से जाकर पूछें लालू यादव कि क्यों किए थे नीतीश, अब तो फंस गए." अजय आलोक ने कहा कि भ्रष्टाचार की गारंटी इनकी है तो कार्रवाई की गारंटी नरेंद्र मोदी की है.
अजय आलोक ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के सबसे बड़े संरक्षक हो चुके हैं. सीसीसी यानी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म इन तीनों की गोद में बैठ के झूला झूल रहे हैं. क्रिमिनल्स के साथ हैं, कितने मंत्रिमंडल में क्रिमिनल ही ऊपर से नीचे तक हैं खुद जोड़ लीजिए. नीतीश कुमार के जीवन की किताब का लोकार्पण लालू यादव करते हैं. करप्शन की अद्भुत मिसाल हैं ये. एक घंटा उनका रहना बिहार को एक महीना पीछे ले जा रहा है. 10 से 15 दिन में ये इस्तीफा देंगे.
यह भी पढ़ें- Land for Job Scam: लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी को आरोपी बनाए जाने पर आया JDU का बयान, क्या बोले ललन सिंह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)