(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amit Shah Bihar Visit: बिहार में आज अमित शाह, लखीसराय में करेंगे रैली, ललन सिंह के क्षेत्र में 'खेल' की तैयारी शुरू?
Amit Shah in Bihar: अमित शाह रैली को संबोधित करने से पहले भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. करीब तीन महीने बाद बिहार दौरे पर आ रहे हैं.
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बिहार दौरे पर होंगे. लखीसराय में एक रैली को संबोधित करेंगे. पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा पटना में आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद पहली बार अमित शाह यहां की धरती पर कदम रखेंगे. वह लगभग तीन महीने पहले बिहार आए थे.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘माननीय गृह मंत्री गुरुवार की दोपहर पटना पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना होंगे. यहां एक रैली को संबोधित करने से पहले वह भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में पूजा-अर्चना करेंगे.’’ उन्होंने राज्य के लोगों विशेष रूप से मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लोगों से शाह की इस रैली में पहुंचने का आह्वान किया है जहां उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुई प्रगति के बारे में बताए जाने की संभावना है.
क्या है क्षेत्र का राजनीतिक महत्व?
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में पत्रकारों को इस स्थान के राजनीतिक महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र को बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के साथ जुड़ाव के लिए हमेशा याद किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज वहां के स्थानीय सांसद आरजेडी की गोद में बैठे हैं. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में लखीसराय आता है.
मुंगेर लोकसभा सीट पर बीजेपी की नजर?
बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट से वर्तमान में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सांसद हैं. ललन सिंह ने दो बार यह सीट जीती है और बीजेपी दोनों बार उनकी पार्टी की सहयोगी रही है. एकमात्र अपवाद 2014 था, जब बाहुबली से राजनेता बने सूरज भान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने एनडीए के एक अन्य सहयोगी दिवंगत राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर लड़कर यह सीट हासिल की थी.
आरजेडी ने बीजेपी पर किया हमला
रैली से पहले आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘‘जब से बिहार में तथाकथित डबल इंजन की सरकार बनी है, शाह ने कभी भी राज्य की चिंता नहीं की लेकिन ऐसा लगता है कि जब से बीजेपी को सत्ता से बाहर किया गया है, तब से बिहार के प्रति उनका जुनून बढ़ गया है.’’
बता दें कि नीतीश कुमार पिछले साल अगस्त में राज्य में उनके साथ सत्ता में शामिल बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. अमित शाह पिछली बार 01-02 अप्रैल को बिहार के दौरे पर आए थे.
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने किसे कहा- 'आकाओं के आका हमसे लेते हैं सलाह', PK ने पहली बार खुद के दल का भविष्य भी बताया