रैली में खूब गरजे लालू... अब बेल कैंसिल करने की मांग, BJP और JDU का RJD सुप्रीमो पर हमला
Bihar Politics: बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि जन विश्वास रैली में लालू ने पीएम मोदी को कहा था कि वह हिंदू नहीं हैं. पीएम को हिंदू नहीं होने का सर्टिफिकेट देने वाले लालू कौन होते हैं?
![रैली में खूब गरजे लालू... अब बेल कैंसिल करने की मांग, BJP और JDU का RJD सुप्रीमो पर हमला BJP and JDU Attack on RJD Supremo Demand to Cancel Bail of Lalu Prasad Yadav ANN रैली में खूब गरजे लालू... अब बेल कैंसिल करने की मांग, BJP और JDU का RJD सुप्रीमो पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/107a0a71a258b8a85f20975b2192b6ff1709550710883169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बीते रविवार (03 मार्च) को जन विश्वास महा रैली में बीजेपी, पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर खूब बरसे थे. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कई तरह की टिप्पणी भी की थी. अब बीजेपी ने आरजेडी सुप्रीमो पर हमला करते हुए बेल कैंसिल करने की मांग की है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट लालू के बयान पर सज्ञान ले.
अजय आलोक ने कहा कि लालू यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं. हेल्थ ग्राउंड पर बेल पर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने लालू को शर्त के साथ जमानत दी थी यह कहते हुए कि आप कोई रैली में भाग नहीं लेंगे. राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहेंगे. मीडिया में बयानबाजी नहीं करेंगे, लेकिन लालू सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. यह सुप्रीम कोर्ट का अवमानना है.
'लालू की आंख में मोतियाबिंद हो गया…'
अजय आलोक ने कहा कि जन विश्वास रैली में लालू ने पीएम मोदी को कहा था कि वह हिंदू नहीं हैं. पीएम को हिंदू नहीं होने का सर्टिफिकेट देने वाले लालू कौन होते हैं? पीएम ने पूरे विश्व में हिंदू जागृति का संदेश फैलाया है. मंच पर लालू को राहुल गांधी नहीं दिखे क्या? लालू की आंख में मोतियाबिंद हो गया है क्या? यह नहीं उनको दिखा कि राहुल गांधी की मां ईसाई हैं और पिता पारसी थे?
जेडीयू ने क्या कहा?
वहीं दूसरी ओर जेडीयू ने भी हमला किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा है कि जिन शर्तों पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लालू को जमानत दी थी उसको वह नहीं मान रहे हैं. लालू यादव सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और बेल कैंसिल करे. पीएम मोदी हिन्दुत्ववादी शक्तियों के चैंपियन बनकर उभरे हैं. लालू को पीएम को यह नहीं कहना चाहिए था कि वह हिंदू नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में रोजगार का क्रेडिट किसे? तेजस्वी बता रहे अपनी उपलब्धि, अब JDU ने पोस्टर से दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)