पटना: क्या बिहार के सियासी गलियारों में कुछ पक रहा है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इन दिनों सत्ता पक्ष के नेताओं के तेवर बदले-बदले हैं. नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजी कयासों को जन्म दे रही है. बीते दिनों बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर ऐसा ही बयान दिया है. बीजेपी एमएलसी के बयान के बाद जहां सियासी पारा चढ़ गया है. वहीं, सूबे में एनडीए घटक दल जेडीयू और बीजेपी आमने-सामने आ गई है.
कुशवाहा ने की शिकायत
बीजेपी एमएलसी के बयान से खफा जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से शिकायत की है. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, " यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा संजय जायसवाल जी. ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो......अबतक.........!"
क्या है पूरा मामला?
दरसअल, बीते दिनों एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने कहा था कि जब तक मोहम्मद शहाबुदीन के परिवार का कोई सदस्य सदन में नहीं नहीं जाता तब तक वो कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि पूर्व सांसद की साजिश के तहत हत्या की गई है. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी हाथ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर चाहते तो मोहम्मद शहाबुदीन के शव को सिवान की मिट्टी नसीब हो सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
उन्होंने कहा था, " अभी सिक्किम से एक कोरोना पॉजिटिव शख्स का शव बिहार लाया गया. लेकिन 4 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे शहाबुदीन के साथ नीतीश कुमार ने गलत किया और इसका उन्हें पाप लगेगा." बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने कहा था कि मोहम्मद शहाबुद्दीन को सच बोलने की सजा मिली है. उन्होंने भागलपुर जेल से सिवान आने के बाद कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. यही सच बोलने की उन्हें सजा मिली. लेकिन नीतीश कुमार एक बार दूसरी नंबर की पार्टी, तो एक बार तीसरी नंबर की पार्टी होने के बाद भी मुख्यमंत्री बने. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. ये बात सच है.
वहीं, मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, " मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश कुमार आज सत्ता में राज कर रहे हैं." बीजेपी एमएलसी की इन्हीं बातों से नाराज कुशवाहा ने संजय जायसवाल से शिकायत की है और इस ओर ध्यान देने को कहा है.
यह भी पढ़ें -
बिहार के कोर्ट में बाबा रामदेव के खिलाफ परिवाद दायर, एलोपैथी को लेकर दिया था बयान
Bihar Lockdown-4: छूट मिलते ही सड़कों पर दिखने लगी भीड़, कहीं मनमानी पड़ ना जाए भारी