(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RJD के पोस्टर पर भड़की BJP, कहा- उपमुख्यमंत्री का पार्टी ने किया अपमान, माफी मांगें तेजस्वी
बीजेपी प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि आरजेडी की पूरी जमात इंटेलेक्चुअली बैंक करप्ट. पार्टी मोरली करप्ट लोगों की जमात है और ये पूरी की पूरी कौरवों की सेना है. पोस्टर की जितनी निंदा की जाए वो कम है.
पटना: बिहार विधानसभा घेराव से पहले सोमवार को युवा आरजेडी की ओर से पार्टी कार्यालय और पटना के मुख्य चौराहों पर सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया. पोस्टर में सीएम नीतीश को धृतराष्ट्र और डिप्टी सीएम रेणु देवी को गांधारी के रूप में दर्शाया गया है. अब आरजेडी के इस पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने इस पोस्टर पर कड़ी आपत्ति जताई है.
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने पोस्टर्स लगाए और उसमें उपमुख्यमंत्री रेणु देवी दर्शाया, वो उनका घोर अपमान है. एक महादलित समाज की महिला जो उपमुख्यमंत्री हैं, उन्हें ऐसे दर्शना बिल्कुल गलत है. आरजेडी की पूरी जमात इंटेलेक्चुअली बैंक करप्ट. पार्टी मोरली करप्ट लोगों की जमात है और ये पूरी की पूरी कौरवों की सेना है. पोस्टर की जितनी निंदा की जाए वो कम है. इस घटना के बाद तेजस्वी यादव को बिहार की जनता को माफी मांगनी चाहिए.
आरजेडी के विधानसभा घेराव के संबंध में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी कल किस चीज के लिए विधानसभा का घेराव करेगी, ये समझ नहीं आता है. आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी दफ्तर का घेराव करना चाहिए, जिस तरह से आरजेडी में नीति, नैतिकता, सिद्धांत नहीं है, इसके खिलाफ नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवाज उठानी चाहिए.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी वंशवाद पर चलने वाली पार्टी है. वहां, विचारधारा की कोई बुनियाद नहीं है. लालू यादव के बाद राबड़ी देवी, उसके बाद तेजस्वी यादव और आगे तेज प्रताप होंगे. पार्टी किस बात के लिए हंगामा कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अनुमति नहीं है, इसके बावजूद वो भीड़ जुटा कर हंगामा करेंगे, उसके बाद दुखड़ा रोएंगे कि उनके साथ ज्यादती हुई. कानून पर इनको भरोसा नहीं है. ये प्रॉपगैंडा फैला कर लोगों को पिछलग्गू बनाए रखना चाहते हैं.