BJP Announce Two Candidate: बिहार में बीजेपी ने उपचुनाव के लिए शनिवार (19 अक्टूबर) को तरारी और रामगढ़ से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. विशाल प्रशांत को तरारी सीट से और अशोक कुमार सिंह को रामगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. विशाल प्रशांत बाहुबली सुनील पांडे के बेटे हैं. अब एक सीट बेलागंज बच गई है, जहां से एनडीए के नाम की घोषणा नहीं हुई है. यहां से जेडीयू का उम्मीदवार उतारा जाएगा.


बीजेपी ने चार में से दो सीटों पर उतारा उम्मीदवार


बिहार में बीजेपी चार में से दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है. अब तीन सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार तय हो गए हैं. गया के इमामगंज से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को टिकट मिला है. गया जिले की इमामगंज सीट हम पार्टी के हिस्से में आई है. दीपा मांझी संतोष सुमन की पत्नी हैं, जो पहले से ही राजनीति में हैं और बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री हैं. 






13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना


बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. आपको बता दें कि भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़ और गया के बेलागंज और इमामगंज से विधायक सांसद बन चुके हैं. उपचुनाव में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और सीपीआई (एमएल) के अलावा प्रशांत किशोर भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे. इस उपचुनाव को अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के राजनीतिक दलों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'PK का असली चेहरा...', जन सुराज की बैठक में हुआ हंगामा तो टूट पड़ीं पार्टियां, सबने खूब सुनाया