Bihar News: राज्यसभा (Rajya Sabha) के चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है क्योंकि इस साल विभिन्न राज्यों से कई पद रिक्त हुए हैं. इनमें बिहार की (Bihar) भी सीटें हैं. बीजेपी ने इस बीच रविवार को बिहार से दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बिहार से बीजेपी धर्मशीला गुप्ता (Dharmshila Gupta) और भीम सिंह (Bhim Singh) को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है. दोनों के नाम का एलान पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कर दिया है. 


धर्मशीला गुप्ता बिहार बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. भीम सिंह बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं और उन्होंने आठ साल पहले जेडीयू छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी. महत्वपूर्ण बात ये है कि सुशील मोदी को दोबारा मौका नहीं दिया गया है. इस बीच सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ''देश में बहुत कम कार्यकर्ता होंगे जिनको पार्टी ने 33 वर्ष तक लगातार देश के चारों सदनों में भेजने का काम किया हो. मैं पार्टी का सदैव आभारी रहूंगी और पहले की तरह कार्य करता रहूंगा.''






बिहार से खाली हो रहीं 6 सीटें
बिहार से राज्यसभा की छह सीटें खाली हो रही हैं. इन छह में बीजेपी के एक, जेडीयू के दो, आरजेडी के दो और कांग्रेस के एक विधायक हैं. बीजेपी से सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इनके अलावा वऱिष्ठ नारायण सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े, मनोज झा, मो अशफाक करीम और अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल भी 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है. कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव कराया जाएगा. बता दें कि आंकड़ों के लिहाज एक सांसद के लिए बिहार में 40 विधायकों का समर्थन चाहिए. बीजेपी के आंकड़े के लिहाज वह दो विधायक भेज सकती. बीजेपी के विधायकों की संख्या 78 है. 


इन राज्यों में भी उम्मीदवार घोषित
बीजेपी ने बिहार के अलावा छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों का एलान किया है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ से एक, हरियाणा से एक, कर्नाटक से एक, उत्तर प्रदेश से सात, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से भी एक-एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. राज्यसभा की कुल 58 सीटें खाली हुई हैं. चुनाव 27 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: फ्लोर टेस्ट से पहले उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- 'उनको अपने विधायकों पर भरोसा नहीं'