Bihar News: मानसून सत्र से पूर्व आज (19 जुलाई) भारतीय जनता पार्टी ने उपनेता, उपमुख्य सचेतक और सचेतक की लिस्ट जारी की है. बिहार विधान परिषद का उप नेता डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को बनाया गया है. जबकि उपमुख्य सचेतक संजय प्रकाश बने हैं. वहीं, बिहार विधानसभा का उप मुख्य सचेतक जनक सिंह को बनाए गए हैं. वहीं, छह सचेतक भी बनाया गया है. सचेतक की लिस्ट में विजय कुमार मंडल, आलोक रंजन, कृष्ण कुमार ऋषि, हरीभूषण ठाकुर, संजय सरावगी और वीरेंद्र सिंह का नाम शामिल है.


वहीं, राबड़ी देवी को एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किया गया है. जबकि सत्तारूढ़ दल की ओर से जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार और रीना देवी को सचेतक मनोनीत किया गया है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के अनुमति के बाद बिहार विधान परिषद सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. 


इस महीना शुरू हो रहा है मानसून सत्र 


बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आगामी 22 जुलाई से शुरू हो जाएगा. पांच दिनों तक चलने वाला यह सत्र 26 जुलाई को समाप्त होगा. इस बार के मानसून सत्र में दोनों ही सदनों में पांच-पांच बैठकें होंगी. पांच दिनों के इस मानसून सत्र में सरकार अनुपूरक बजट के साथ साथ अन्य विधेयक को सदन में पेश करेगी. मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को विधानसभा में मुहर लगेगी. वहीं, उच्च सदन में 26 जुलाई को मुहर लगेगी.


सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं आसार 


वहीं, इस बार विधान मंडल के सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार की सियासत गरमा हुई है. विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. अपराध के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आक्रमक रवैया अपनाए हुए हैं.


ये भी पढे़ं: BPSC Teacher Exam: मुजफ्फरपुर में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक केंद्र पर फर्जीवाड़ा करने पहुंचा था युवक, धराया