Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री पर गजब फायर हुए अश्विनी चौबे, विवादित बयान पर ऐसे दिया जवाब
Ramcharitmanas Potassium Cyanide: केंद्रीय राज्य मंत्री ने गुरुवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर बयान दिया. शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है. उसी पर बीजेपी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी.
![Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री पर गजब फायर हुए अश्विनी चौबे, विवादित बयान पर ऐसे दिया जवाब BJP Ashwini Kumar Choubey Attack on Bihar Education Minister Chandrashekhar for Statement on Ramcharitmanas ann Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री पर गजब फायर हुए अश्विनी चौबे, विवादित बयान पर ऐसे दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/258bb515fb6fb58644277bfc3bbf87941673803872510432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर ऐसा बयान दिया है कि वह हर तरफ से घिरने लगे हैं. आरजेडी और जेडीयू के नेता भी उनके 'पोटेशियम साइनाइड' (Potassium Cyanide) वाले बयान पर उन्हीं को नसीहत दे रहे हैं. या यूं कहा जाए तो आरजेडी-जेडीयू दोनों ने शिक्षा मंत्री के बयान से खुद को किनारा कर लिया है. शुक्रवार (15 सितंबर) की शाम पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) गजब भड़क गए.
'शिक्षा मंत्री नहीं मूर्ख मंत्री हैं...'
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि शिक्षा मंत्री नहीं मूर्ख मंत्री हैं. मानसिक रोगी के शिकार हैं. शिक्षा मंत्री को मानसिक अस्पताल भेज देना चाहिए. मानसिक रोग के अस्पताल में भर्ती मंत्री हों. बता दें कि चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर हिंदी दिवस पर ताजा बयान दिया है कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे.
'विश्वकर्मा योजना' पर क्या बोले अश्विनी चौबे?
पटना पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को शुरू हो रही 'विश्वकर्मा योजना' पर कहा कि पूरे देश के अंदर 70 जगहों पर इसका उद्घाटन किया जाएगा. देश के लिए बड़ी बात है. रोजगार भी बढ़ेंगे. हमारी कैबिनेट में इस योजना को पास किया गया है. हर प्रकार के लोग जिन्हें रोजगार चाहिए है उनके लिए ये योजना है.
'ठगबंधन का क्या... हाशिये पर जाएंगे सब'
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 16 सितंबर को बिहार दौरा है. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आना-जाना तो होता ही है, ठगबंधन लोगों को क्या कहना है, हाशिये पर जाएंगे सब. बड़ी रैली होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar: लालू-नीतीश के खिलाफ आज झंझारपुर में गरजेंगे अमित शाह, रैली से पहले ही दे दिया ये संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)