गोपालगंज: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी (BJP) ने गुरुवार को आरजेडी पर निशाना साधा है. वीडियो में मंत्री तेज प्रताप यादव गुस्से में किसी के गर्दन पकड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने लालू यादव पर हमला बोला है. बीजेपी (BJP) ने आरजेडी (RJD) के कार्यकर्ताओं को गुलाम बताया है. बीजेपी ने कहा कि लालू यादव के लाल ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को मारकर बेहाल किया. वहीं, वायरल वीडियो 22 अगस्त का बताया जा रहा है, जब तेज प्रताप यादव फुलवरिया के सेलार कला गांव अपने ननिहाल पहुंचे थे.


'एक परिवार की ही गुलामी करनी है'


बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि लालू यादव के लाल ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को मारकर बेहाल किया! आरजेडी के कार्यकर्ताओं की हालत गुलाम की तरह हो गई है. लात-मुक्का खाकर भी पीढ़ी दर पीढ़ी एक परिवार की ही गुलामी करनी है.'



लोगों ने वीडियो किया वायरल


वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव एक युवक को धक्का देकर धकेल रहे हैं. जिस युवक को तेज प्रताप यादव धक्का दे रहे हैं उस युवक का नाम सुमंत यादव बताया जा रहा है, जो पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. तेज प्रताप यादव ने सुमंत यादव के साथ इस तरह की हरकत क्यों की? इसका खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि मंत्री तेजप्रताप यादव को सुमंत यादव ने जैसे ही नमस्ते किया, तेज प्रताप यादव भड़क गए और जोर से धक्का देकर सुमंत यादव को धकेल दिया. पास में खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और लालू प्रसाद यादव के पटना जाने के बाद वीडियो को वायरल कर दिया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तेज प्रताप की भविष्यवाणी से बीजेपी की बढ़ेगी बेचैनी, 2024 चुनाव को लेकर बताया NDA का फ्यूचर