(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Bihar: उम्मीदवारों के नाम पर मंथन शुरू, 2 नए चेहरों को बीजेपी भेज सकती है राज्यसभा
बिहार बीजेपी से राज्यसभा के दो सदस्यों गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे का कार्यकाल खत्म हो रहा है. पार्टी के अंदर चर्चा है कि नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा.
पटना: राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में बिहार सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल सहित संगठन महामंत्री भी बैठक में मौजूद हैं. बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जा रही है. इस दौरान मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर बात होगी.
बता दें कि बिहार बीजेपी से राज्यसभा के दो सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसमें गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे हैं. इसे लेकर पार्टी के अंदर चर्चा है कि इस बार दोनों की जगह नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा. हालांकि, अभी तक कोई नया नाम सामने नहीं आया है. इसी को लेकर सोमवार को पहले चुनाव समिति और फिर कोर ग्रुप की बैठक होगी. वहीं, राजनीतिक गलियारे में इस बात की भी चर्चा है कि बीजेपी इस बार एक पिछड़ा या अति पिछड़ा और एक सवर्ण को राज्यसभी भेजेगी. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन 24 मई से शुरू होना है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को इशारों में दी चुनौती! नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता
मुख्यमंत्री नीतीश और तेजस्वी यादव की नजदीकियों से बीजेपी परेशान
गौरतलब है कि बीजेपी की बैठक में जातीय जनगणना को लेकर भी चर्चा हो सकती है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र से इनकार के बाद से बीजेपी के अंदर इसको लेकर मतभेद है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की नजदीकियां भी बीजेपी के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. हालांकि, बीजेपी कोटे के मंत्री इस सवाल को यह कहकर टालते रहते हैं कि लोकतंत्र में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात तो होती ही रहती है. वहीं, जातीय जनगणना पर भी पार्टी के नेता गोल-मोल जवाब देते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक से पहले शुरू हुई उठा-पटक! बीजेपी ने नहीं खोला पत्ता, क्या है नीतीश कुमार का प्लान?