Dilip Jaiswal: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. साथ ही तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने शायद यह नहीं सुना कि नीतीश कुमार बार-बार बोल रहे हैं कि जब मैं महागठबंधन सरकार में था तो घुटन महसूस कर रहे थे. महागठबंधन में लूट मचा हुआ था और जब मैं असहज महसूस करने लगा तब मुझे उसे अपने गठबंधन से कान पड़कर बाहर निकलना पड़ा.


आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सहनशक्ति का एक हद है, वह एक इंसान ऐसे हैं जो बहुत हद तक अपने आप में सहते हैं. किसी चीज की सीमा होती है. उदाहरण के तौर पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मेरे दल के नेता गिरिराज सिंह ने यात्रा निकाली तो नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा था मैंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते यह बयान दिया. बीजेपी को इस तरीके की यात्रा से कोई मतलब नहीं. अच्छे चीजों को संकलित कीजिए.


तेजस्वी यादव पर दिलीप जायसवाल का हमला


दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. राजा का बेटा राजा बनने का प्रयास कर रहे हैं इसीलिए वह बयान दे रहे हैं. नीतीश कुमार को कोई हाईजैक कर सकता है क्या? नीतीश कुमार 1974 की उपज है. हमने कभी नहीं कहा कि लालू यादव को किसी ने हाईजैक किया है. यह सब बोलना छोटापन है.


तेजस्वी यादव ने झारखंड के चतरा में कहा है कि बीजेपी ने उनके चाचा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है. इस बयान पर सियासत गरमा गई है. जेडीयू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एमएलसी खालिद अनवर नीतीश कुमार कोई नए लीडर नहीं हैं. नीतीश कुमार का सियासी सफर 45 साल का है. नीतीश कुमार ने कभी सिद्धांतों और उसूलों से समझौता नहीं किया.


ये भी पढ़ें: Bihar bypoll 2024: बेलागंज में दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत का मंत्र, निशाने पर रहा लालू परिवार