Bihar News: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल (Dilip Kumar Jaiswal) ने आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बयान पर पलटवार किया है. गुरुवार (27 फरवरी) को पटना में एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक बात उन्हें (तेजस्वी यादव) याद करनी चाहिए कि क्या उनके (आरजेडी के कार्यकाल में) जमाने में किसी को आरक्षण मिला? जब उन्होंने आरक्षण दिया ही नहीं दिया वहीं दूसरी तरफ जब नीतीश कुमार ने आरक्षण दिया तो वे विरोध कर रहे हैं? जिस नेता को चारा घोटाले में सजा मिली हो, उससे बड़ा 'आदमखोर' कौन हो सकता है?


दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पर चर्चा को लेकर भी बीजेपी नेता से सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि आज खुलकर चर्चा होगी और ऐसे भ्रष्टाचारी लोग जो चेहरे पर ईमानदारी का नकाब लगाए हुए थे. उन लोगों का आज खुलासा होगा और भ्रष्टाचारी लोग पकड़े जाएंगे.


तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?


बता दें कि बीते बुधवार (26 फरवरी) को तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था कि, "जैसे आदमखोर होता है ना वैसे ही बीजेपी आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है."



'स्पेलिंग की गलती मिट सकती है जंगलराज की नहीं'


इससे पहले भी बीजेपी नेता दिलीप कुमार जायसवाल और आरजेडी के बीच खींचतान नजर आई थी. दरअसल, दिलीप जायसवाल ने बीते बुधवार को राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उनके इस्तीफे के लेटर में शाब्दिक अशुद्धियां बताते हुए आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट कर घेरा था. आरजेडी ने गलतियों को लेकर कहा था, "बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी हैं."


आरजेडी के पोस्ट पर पलटवार करते हुए दिलीप कुमार जायसवाल ने लिखा, "जो आज हमारी स्पेलिंग चेक कर रहे हैं, उन्हें मैं बता दूं कि स्पेलिंग की गलती मिटाई जा सकती है, लेकिन आरजेडी के जंगलराज का कलंक कभी नहीं. जिन्हें गलती पकड़ने का इतना ही शौक है, वे पहले अपनी डिग्री पकड़कर दिखाएं. जनता को बताइए कि आरजेडी का पूरा शासन ही एक ब्लंडर था, उसमें कितनी गलतियां थीं."


यह भी पढ़ें: बिहार में कैबिनेट विस्तार पर CM नीतीश कुमार के करीबी रहे RCP सिंह ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा