Bihar Politics: नए संसद भवन को लेकर RJD के ताबूत वाले कटाक्ष पर उसी अंदाज में BJP ने दिया जवाब, पूछा- समझे?
New Parliament Inauguration: नए संसद भवन को लेकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के ताबूत वाले बयान पर बिहार में सियासत तेज है. आरजेडी को उसी अंदाज में बीजेपी ने जवाब दिया है.
पटना: नई दिल्ली में पीएम मोदी द्वारा रविवार को नई संसद का उद्घाटन किए जाने के तुरंत बाद आरजेडी ने इसकी तुलना ताबूत से करते हुए ट्विटर पर ताबूत के साथ नए संसद भवन की एक तस्वीर शेयर की है. इस पर सियासी हलचल तेज हो गई है और बीजेपी नेताओं ने इस पर खुलकर पलटवार किया है. बीजेपी बिहार ने आरजेडी को उसी के अंदाज में जवाब देते हुए रिट्वीट किया है.
आरजेडी ने कैसे किया ट्वीट?
यहां पहले जानते हैं कि आरजेडी ने नए संसद भवन को लेकर कैसे ट्वीट किया था? आरजेडी ने उद्घाटन के तुरंत बाद ताबूत के साथ नए संसद भवन की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर पूछा- ''ये क्या है?''. इसमें आरजेडी ने पहले ताबूत की तस्वीर रखी है फिर नए संसद भवन की और सवाल किया है कि ये क्या है?
इस पर बिहार बीजेपी का जवाब सामने आया है. बिहार बीजेपी ने इस पर रिट्वीट कर लिखा - ''पहला चित्र आपका भविष्य है और दूसरा भारत का, समझे?''.
बहरहाल नए संसद भवन पर आरजेडी के ट्वीट से न केवल बिहार बल्कि देश भर में सियासी हलचल तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है.
नए संसद भवन के उद्घाटन पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है.
सुशील मोदी ने आरजेडी से पूछा -क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे?
वहीं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है. क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: नए संसद भवन पर जेडीयू का विवादित बयान, नीरज कुमार ने कहा- 'कलंक का इतिहास लिखा जा रहा...'