Rajiv Pratap Rudy: छपरा से नामांकन दाखिल करने के बाद एबीपी न्यूज़ से गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य चुनाव जीतने के लिए मुद्दा इस बात को बना रही हैं कि वह छपरा सारण की बेटी हैं. नामांकन में जो दाखिल वह की हैं उसके एफिडेविट में पता पटना का है. सारण से उनका कोई लेना देना नहीं है, लेकिन बार बार कैंपेन में बोल रही हैं कि छपरा सारण की बेटी हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ऐसे मुद्दों को वह उठाएं जो जनता पसंद करे. छपरा सारण से रोहिणी का कोई कनेक्शन नहीं है. आज सारण से लड़ रही हैं. अगली बार पटना, गया लड़ने जाएंगी.
रोहिणी अपने पिता को किडनी दी यह अच्छी बात है. परिवार इसलिए होता है. परिवार के लिए हमेशा खड़ा रहना चाहिए, लेकिन वह किडनी देने वाली बात को चुनावी मुद्दा क्यों बना रही हैं यह सारण की जनता समझ नहीं पा रही है. हर बार यही बात वह कैंपेन में बोल रही हैं
कम वोटिंग पर क्या बोले रुडी?
दो चरणों में हुई कम वोटिंग पर विपक्ष कह रहा है कि केंद्र सरकार का वोट कम हुआ है. सरकार कोई वादा पूरा नहीं की. जनता नाराज है इसलिए वोट नहीं कर रही है. इस पर रुडी ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के प्रति जनता में निराशा है. इसलिए उनके लोग वोट देने नहीं आ रहे. जो भी लोग वोट देने आ रहे हैं वह एनडीए के समर्थक हैं. जो भी लोग आ रहे वह पीएम मोदी के समर्थक हैं.
विपक्ष कह रहा है कि 400 पार का नारा पीएम मोदी इसलिए दे रहे हैं क्योंकि संविधान बदल देंगे. इस पर सारण के बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. कोई आइडिया ही उन लोगों को नहीं है कि क्या बोलना है. संविधान तो जरूरत के हिसाब से बदला भी गया है. अब तक 127 बार संविधान बदला गया है.
तेजस्वी यादव के आरोपों पर दिए जवाब
तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि पीएम मोदी मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं. मुद्दों से चुनाव को भटका रहे हैं. 10 साल में अपना क्या किया? महंगाई कम क्यों नहीं हुई? बेरोजगारी दूर क्यों नहीं हुई? इस पर पीएम क्यों नहीं बोल रहे हैं? इस आरोप पर बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कितना काम किया है इसको समझने लिए तेजस्वी को पढ़ाई करनी पड़ेगी. चीजों को समझना पड़ेगा. हवा में कोई भी बात बोल देते हैं. इससे काम नहीं चलेगा. मैंने सारण में विकास के कई काम किए हैं. इसको कोई नजरअंदाज करके कैंपेन करेगा तो अपने लिए गड्डा खोदने का काम करेगा.
20 मई को वोटिंग है. लोग घरों से निकलें. वोट करें. जनता चाहती है तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम बनें. आपकी जीत होगी? इस पर उन्होंने कहा कि ईश्वर, पार्टी के बड़े नेताओं, जनता का आशीर्वाद साथ है. अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं. बाकी जनता को तय करना है. बता दें कि 20 मई को 5वें चरण में सारण में वोटिंग है. रुडी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य से है.
ये भी पढ़ें: Sanjay Jaiswal Assets: बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल की कुल संपत्ति 12 करोड़ 95 लाख, 13 हजार के कर्जदार भी