BJP Candidate Shivesh Ram: सासाराम से छेदी पासवान का टिकट कट गया है और इस बार बीजेपी ने इस सीट से शिवेश राम को उम्मीदवार बनाया है. शिवेश राम ने बीते सोमवार (25 मार्च) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट मिलने पर पार्टी का आभार जताया.


शिवेश राम ने कहा, "मैं बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद देता हूं कि मुझ जैसे कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है. बीजेपी में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाता है. मेरे पिता मुन्नी लाल सासाराम से बीजेपी सांसद रह चुके हैं. केंद्र सरकार में मंत्री रहे थे. उन्होंने सासाराम में काफी काम किया. सासाराम के विकास के लिए मैं भी काम करूंगा. पार्टी, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा."



शिवेश राम सासाराम के चेनारी के रहने वाले हैं. सासाराम सीट अनुसूचित जाति के लिए यह आरक्षित है. उन्होंने आगे कहा, "पूरी उम्मीद है मेरी जीत होगी. बीजेपी से मैं विधायक रह चुका हूं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेशनल टीम में काम किया हूं. अभी बिहार बीजेपी में महामंत्री हूं. बिहार बीजेपी में संगठन में विभिन्न पदों पर रहा हूं. मेरे पास संगठन का भी अनुभव है."


'मेरे लिए नीतीश कुमार करें कैंपेन'


एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान शिवेश राम ने बिहार के मुख्यमंत्री से अपील की. उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि सीएम नीतीश कुमार सासाराम में मेरे लिए आकर कैंपेन करें. वो एनडीए प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे.


हम मजबूती से लड़ेंगे चुनाव: शिवेश राम


बीजेपी प्रत्याशी शिवेश राम ने कहा कि सासाराम से महागठबंधन से कांग्रेस से मीरा कुमार चुनाव लड़ें या कोई भी, मुझे इसका फिक्र नहीं है. हम मजबूती से अपना चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अभी सासाराम से छेदी पासवान बीजेपी के सांसद हैं. उनकी जगह पर मुझको मौका दिया जा रहा है. चुनाव में मुझे छेदी पासवान जी का भी सहयोग चाहिए.


यह भी पढ़ें- Congress RJD Seat Sharing: लालू यादव ने कांग्रेस को दे दिया 'फाइनल' ऑफर! ये 8 सीटें देने को हुए तैयार