Bihar MLC Election: बिहार MLC चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, यहां पढ़ें- पार्टी किन्हें दे सकती है टिकट
विधान परिषद की 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग होनी है. सात अप्रैल को नतीजे आएंगे. एनडीए में बीजेपी 12, जेडीयू 11 और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
![Bihar MLC Election: बिहार MLC चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, यहां पढ़ें- पार्टी किन्हें दे सकती है टिकट BJP candidates for Bihar MLC elections almost decided, read here- Who can give ticket to the party ann Bihar MLC Election: बिहार MLC चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, यहां पढ़ें- पार्टी किन्हें दे सकती है टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/c092bd6590bc977daf8d3df5b95e22b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गईं है. इसी क्रम में रविवार को बिहार बीजेपी (BJP) चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई. बैठक करीब एक घंटे से ज्यादा चली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal), राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi), डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), नंद किशोर यादव (Nandkishore Yadav), प्रेम कुमार (Prem Kumar) सहित चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
पार्टी इन्हें दे सकती है टिकट
बैठक में बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ है. बिहार एनडीए में बीजेपी 12 सीटों पर विधान परिषद चुनाव लड़ रही है. ऐसे में आज देर रात या कल तक बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के अनुसार बेगूसराय से रजनीश कुमार, रोहतास एवं कैमूर से संतोष सिंह, दरभंगा से सुनील चौधरी, पूर्वी चंपारण से बब्लू गुप्ता, समस्तीपुर से अरुण कुमार, किशनगंज से डॉक्टर दिलीप जायसवाल, कटिहार से अशोक अग्रवाल, सहरसा से नूतन सिंह, गोपालगंज से राजीव रंजन सिंह उर्फ गप्पू सिंह, सारण से सच्चिदानंद राय, सीवान से मनोज सिंह बीजेपी के प्रत्याशी हो सकते हैं.
औरंगाबाद से बीजेपी के विधान पार्षद रहे राजन कुमार सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, इसलिए वहां से प्रत्याशी कौन होगा यह साफ नहीं हो पाया है. विधान परिषद की 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग होनी है. सात अप्रैल को नतीजे आएंगे. एनडीए में बीजेपी 12, जेडीयू 11 और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: होली से पहले ससुराल जा रहा था युवक, ट्रेन से कटकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)