Mukesh Sahani Security: केंद्र ने मुकेश सहनी की Y प्लस सुरक्षा हटाई, शुरू हुई सियासत
Bihar News: वाई प्लस सुरक्षा को लेकर केंद्र के फैसले पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, केंद्र सरकार ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को मिली वाई प्लस सुरक्षा को हटा ली है.
Mukesh Sahani Security: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की सुरक्षा केंद्र की ओर से हटा ली गई है. मुकेश सहनी को वाई प्लस मिली हुई थी. इस पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी वाई श्रेणी की सुरक्षा छीनकर क्या कर लोगे? हमारी हिफाजत-हमारी सुरक्षा तो बिहार की महान गरीब जनता करती है. केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि आपकी तानाशाही से हमारे नेता हमारे समाज को कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम कल भी गरीबों के सम्मान के लिए, उनके सियासी अधिकार के लिए लड़े थे और लगातार लड़ते रहेंगे.
वीआईपी ने दी प्रतिक्रिया
देव ज्योति ने कहा कि हमारी सुरक्षा से कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी आरएसएस एक गरीब मल्लाह के बेटा से डर लगता है. जब तक जिस्म में जान है गरीबों को सियासी सम्मान और उनको अधिकार दिलाने के लिए हम लोग खून का एक एक कतरा बहा देंगे.
अभी महागठबंधन के हिस्सा हैं मुकेश सहनी
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत अपने चरम पर है. 'इंडिया' और एनडीए के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस दौरान बिहार में मुकेश सहनी की सुरक्षा हटाने पर सियासत शुरू हो गई है. वीआईपी ने इसे तानाशाही बताया है. मुकेश सहनी अभी महागठबंधन का हिस्सा हैं और नेता प्रतिपक्ष के साथ पूरे बिहार में चुनावी सभा संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान मुकेश सहनी के निशाने पर बीजेपी रह रही है.
बता दें कि मुकेश सहनी को पिछले साल केंद्र ने वाई प्लस सुरक्षा दी थी. फरवरी में मुकेश सहनी को सुरक्षा दी गई थी. इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया था. मुकेश सहनी की सुरक्षा को लेकर आईबी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. वाई प्लस सुरक्षा के दौरान 11 सुरक्षाकर्मी वीआईपी को घेरे रहते हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar School Closed: गर्मी और लू की वजह से पटना में स्कूल की टाइमिंग बदली, जानें क्या है नया शेड्यूल