Tejashwi Yadav statement: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था. हालांकि इससे कांग्रेस सहमत नहीं है. कांग्रेस का कहना है कि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है. वहीं बीजेपी ने कहा कि इंडिया गठबंधन तो बिखर गया है.
'इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए'
कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान बक्सर में बुधवार तेजस्वी यादव ने यह बयान तब दिया था, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने है. अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है जबकि दोनों दल इंडिया गठबंधन में शामिल है. गठबंधन में दोनों दल लोकसभा चुनाव लड़े थे. इस पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था. ऐसे में कांग्रेस और आप में तकरार होना अस्वाभाविक बात नहीं है.
बता दें बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. तेजस्वी का जवाब कांग्रेस के लिए भी सीधा संदेश है कि बिहार में सीट बंटवारे के समय वह किसी भी प्रेशर पॉलिटिक्स को हावी नहीं होने देंगे. दरअसल कांग्रेस के नेता लगातार कह रहे हैं कि 2020 में 70 सीटों पर लड़े थे. इस बार उससे ज्यादा सीटें चाहिए. तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या RJD भी दिल्ली चुनाव में उतरेगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी हमने तय नहीं किया है कि दिल्ली चुनाव में उतरेंगे कि नहीं. तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में कांग्रेस से हमारा गठबंधन पहले से था.
तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेस ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर बना था और इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या तेजस्वी के बयान से कांग्रेस सहमत नहीं है? आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी तो कह रहे हैं कि बिहार में कांग्रेस हम लोगों की पुरानी साथी है. राजद भी हमलोगों का पुराना साथी है. 2025 का चुनाव विधानसभा का हम लोग एकजुट होकर लड़ेंगे.
वहीं तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बयान पर बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि यह लोग इंटरनेशनल घोटालेबाज हैं. इंडिया गठबंधन महा घोटालेबाजों की जमात थी. इंडिया गठबंधन लोभी और ठगों का गठबंधन था. जिनके पास न नेता था न नीति. यह गठबंधन बिखर गया है.
ये भी पढ़ेंः पटना को जल्द मिलेंगे तीन 5 स्टार होटल, निर्माण के लिए बिहार सरकार ने जारी किया टेंडर