पटना: बिहार को लेकर बीजेपी काफी एक्टिव है. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी (BJP) बिहार में पूरी ताकत झोंकने के मूड में है. होटल मौर्य में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक (BJP Core Committee Meeting) गुरुवार को हुई. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के नेतृत्व में यह बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, गिरिराज सिंह, सुशील मोदी, संजय जायसवाल समेत कोर कमेटी के सदस्य पहुंचे हुए थे. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने 'इंडिया' गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सनातन के खिलाफ घमंडिया गठबंधन नेता बयानबाजी कर रहे हैं.


प्रधानमंत्री के साथ देश की जनता जुड़ी हुई है- संजय जायसवाल


सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के बच्चे नाव पर स्कूल जाते हैं और नाव डूब जाती है. बिहार के छोटे-छोटे बच्चे मर रहे हैं और मुख्यमंत्री को देखने का समय नहीं है. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की पार्टी केंद्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ देश की जनता जुड़ी हुई है. विपक्ष को इसलिए ज्यादा समस्या है. 


तेजस्वी यादव ने भी की थी बैठक


बता दें कि कुछ दिन पहले आरजेडी कोटे के मंत्रियों, पार्टी विधायकों-विधान पार्षदों के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को बैठक की थी. तेजस्वी यादव ने इस बैठक में 2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं को कई निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि 'इंडिया' गठबंधन का एक ही लक्ष्य है वह है बीजेपी को हराना.


ये भी पढ़ें: NDA में क्या CM नीतीश की होगी एंट्री? विजय सिन्हा का आया बड़ा बयान, JDU बोली- 'बीजेपी अलग अलग माध्यमों से...'