Bihar Smart Meter: स्मार्ट मीटर के मुद्दा पर तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर हमलवार हैं. इस पर सियासी बहस छिड़ गई है. वहीं, बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के हर पहलू को समझते है वे अनुभवी व्यक्ति हैं. उनके सत्ता में रहने के दौरान यह अभियान तेजी से चला था उस समय क्यों चुप थे? वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये सब बेशर्म लोग हैं. जब सत्ता में थे तो उस समय स्मार्ट मीटर नजर नहीं आया था. सत्ता में रहते हैं तो सबकुछ भूल जाते हैं.


स्मार्ट मीटर प्रीपेड के मुद्दे पर क्या बोले डिप्टी सीएम?


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर शुरू किए गए थे. जिस तरह प्रीपेड मोबाइल सेवाएं काम करती हैं वैसे ही बिहार में स्मार्ट मीटर प्रीपेड तकनीक है. इसमें अगर कोई कमी है तो उसे रिपोर्ट करना प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है. सरकार उस मुद्दे को गंभीरता से स्वीकार करेगी और सुधारेगी, लेकिन केवल आरोप लगाना पर्याप्त नहीं है.






मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव को लिया आड़े हाथों


वही, इस पर स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तेजस्वी यादव ट्वीट करने के अलावे क्या करते हैं? तेजस्वी यादव को बिहार की कोई चिंता नहीं है, न ही वे यहां के मुद्दों को समझते हैं. विकास के नाम से ही उन्हें चिढ़ होती है. सरकार किसी भी क्षेत्र में विकास का काम करती है तो उन्हें कमी दिखती है. केंद्र सरकार ने बजट में बिहार के लिए 60 हजार करोड़ रुपये दिए तो ये लोग आगबबूला हो गए थे. सदन का बहिष्कार कर दिया था. इनका काम सिर्फ ट्वीट करना है.


ये भी पढे़ं: JP Nadda Bihar Visit: महीने के अंदर जेपी नड्डा के दूसरे सूबे दौरे पर उठ रहे हैं सवाल, क्या बिहार BJP में है कलह?