तेजस्वी यादव को NDA से ऑफर, दिलीप जायसवाल ने कहा- 'आ जाएं... एक हो जाएंगे सेफ हो जाएंगे'
Bihar Politics: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज (सोमवार) से चलने वाले शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने यह बयान दिया है.
Bihar News: देश के दो राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में हाल ही में विधानसभा का चुनाव हुआ. नतीजे भी आ गए. बिहार की भी चार सीटों पर उपचुनाव हुए और नतीजे आ गए. इस चुनावी माहौल के बीच पक्ष-विपक्ष ने एक से एक नारा दिया. किसी ने कहा 'एक हैं तो सेफ हैं' तो किसी ने जवाब में पलटवार करते हुए कुछ और कहा. इन सबके बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने तंज कसते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे दिया है. सोमवार (25 नवंबर) को वे पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे.
इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम लोग एक ही तो हैं. एक भी हैं और सेफ भी हैं. कहां अलग-अलग हैं? इस पर दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए जवाब दिया कि वो (तेजस्वी यादव) आ जाएं. हमलोग के एनडीए में मिल जाएं. एक हो जाएंगे सेफ हो जाएंगे. दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज (सोमवार) से चलने वाले शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने यह बयान दिया है.
आज से शुरू हुआ है विधानसभा का शीतकालीन सत्र
बता दें कि आज से ही बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है. सदन में सबसे पहले तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई गई. इमामगंज से दीपा मांझी, बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने शपथ ली. तरारी से विशाल पांडेय कल (26 नवंबर) शपथ लेंगे. शपथ लेने के बाद विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.
#WATCH | Patna | On Tejashwi Yadav's statement 'Hum ek haine, aur safe haine', Bihar BJP President and Bihar Minister Dilip Jaiswal says, "Then come and join NDA, ek ho jayenge, safe ho jayenge..." pic.twitter.com/7gjRXgs9LF
— ANI (@ANI) November 25, 2024
29 नवंबर तक यह शीतकालीन सत्र चलेगा. शीतकालीन सत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी एक साथ विधानसभा पहुंचे. उधर माले ने विधानसभा सत्र से पहले वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- अरशद मदनी के बयान के बाद अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गए?