Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ तमाम दलों की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि झारखंड चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है. सही समय पर मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी. वहीं, बिहार उपचुनाव में एनडीए साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा. हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे, क्योंकि हमारी सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है.
झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में एक बहुत ही अलोकप्रिय सरकार है. इस सरकार के विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है. हम जनता के बीच में अपने उम्मीदवारों के साथ जाएंगे और जनादेश लेकर जनता की सरकार बनाएंगे.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बिहार में बाढ़ आई थी तो तेजस्वी यादव विदेश घूम रहे थे. अब वह किस मुंह से से संवाद यात्रा कर रहे हैं? जनता उनसे जानना चाहती है कि बाढ़ के वक्त नजर क्यों नहीं आए. हमारी सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए तमाम उपाय किए, लेकिन तेजस्वी यादव जमीन पर उतरने की बजाय केवल सियासत कर रहे थे.
झारखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कहा?
वहीं, झारखंड चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. सीटों के बंटवारे के संबंध में आपसी तालमेल किया जा रहा है. बहुत जल्दी बैठक होने वाली है, जिसके बाद यह सार्वजनिक किया जाएगा कि कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाला है. हमारी पार्टी काम के आधार पर लोगों के बीच जाकर वोट मांगेगी. बता दें कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: बिहार में नेताओं को चढ़ा यात्राओं का खुमार, नितिन नवीन ने तेजस्वी को आत्म मंथन करने की दी सलाह