Bihar News: बिहार बीजेपी ने सोमवार को कांवरिया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें सुल्तानगंज-देवघर पथ पर सावन महीने सहित डेढ़-दो महीने तक श्रद्धालुओं को अनवरत सेवा करने वाले संस्थाओं और लोगों के पांव पखारे गए तथा उन्हें सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने एक स्वर में नर सेवा नारायण सेवा की बात करते हुए कहा कि सही अर्थ में यही सनातन धर्म है.
वहीं, इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि सुल्तानगंज और देवघर के रास्ते के विकास के लिए सरकार लगातार सोच रही है. उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई है कि सुल्तानगंज स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ किया जाए. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इस समारोह के बाद इन सेवा करने वालों का हौसला बढ़ेगा. उन्होंने भगवान से ऐसे लोगों को और शक्ति देने की प्रार्थना करते हुए कहा कि नर में नारायण देखकर ये महामानव बन गए इन्हें अपनी नहीं समाज की चिंता है.
दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए दिलीप जायसवाल ने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि आज तक किसी सरकार या किसी नेता ने इन सेवा करने वालों को सम्मानित करने को नहीं सोचा. आज हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि ऐसा करने का सुअवसर मिला. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज-देवघर पथ पर एक महीने, डेढ़ महीने तक श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा करना आसान नहीं है, यह बड़े हिम्मत का काम है और यही सच्चे शिवभक्त हैं. इस समारोह में 10 राज्यों के लोगों को सम्मान करने का अवसर मिला है. उन्होंने इन सभी लोगों का नमन करते हुए कहा कि सच में यही श्रद्धालुओं के सेवा के ब्रांड एंबेसडर हैं.
डिप्टी सीएम ने लोगों को किया संबंधित
वहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह राज्य स्तरीय और राष्ट्र स्तरीय नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मेला होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा समाजवाद दुनिया मे कही देखने को नहीं मिलेगा, जहां गरीब से लेकर अमीर तक एक ही पोशाक में होते हैं और एक ही नारा होता है और एक ही मकसद होता है, बाबा का दर्शन.
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सेवा करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिसमे महादेव की भक्ति और शक्ति समाहित है, उनकी सेवा करने वाले लोग महान हैं. उन्होंने कहा कि सनातन सत्य है और हमारी संस्कृति समृद्ध है, जिससे हम ईश्वर के निकट जाते हैं और सेवा ही शक्ति को प्रश्न करता है और शक्ति ही भक्ति.
10 राज्यों की संस्थाएं रहे शामिल
सम्मान समारोह का उद्घाटन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर 159 सेवा करने वाले संस्थाओं और लोगों को सम्म्मनित किया गया. इसमें करीब 10 राज्यों की संस्थाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: खेल और खिलाड़ियों पर नीतीश सरकार मेहरबान, 'मेडल लाओ नौकरी पाओ' योजना की पढ़ें रिपोर्ट