Dilip Jaiswal: भागलपुर में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने सोमवार को अपने विभाग को लेकर खुलकर बात की. साथ ही इशारों-इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो साल क्या...सिर्फ एक दिन विभाग को काल कोठरी बनाने के लिए काफी है. मुंह में कालिख लगाने के लिए एक दिन काफी है. मैं बस इतना कहना चाहता था कि मैं अपने विभाग को काल कोठरी से बाहर लाने का प्रयास कर रहा हूं.
जमीन सर्वे को लेकर बिहार में शुरू हुई थी सियासत
बता दें कि नीतीश सरकार ने बिहार में जमीन का सर्वे शुरू किया था. इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठने लगे थे और इस मुद्दे पर राजनीति छिड़ गई थी. सरकार का कहना था कि बिहार में आपराधिक घटनाएं जमीन विवाद से जुड़ी रह रही है. सर्वे के काम हो जाने के बाद घटनाओं में कमी आएगी. वहीं, विपक्ष का कहना था कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास जा रहे हैं तो उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. भ्रष्टाचार हो रहा है. अधिकारी अमीन मनमानी कर रहे हैं. जमीन सर्वे के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम हो रहा है.
जमीन सर्वे के काम पर सरकार ने लगा रखी है अभी रोक
जमीन सर्वे को लेकर विवाद बढ़ता देख सरकार ने अपने कदम को पीछे कर लिया और फिलहाल इस पर रोक लगा दिया गया है. लोगों को जमीन सर्वे के लिए कागजातों को उपलब्ध कराने के लिए मोहलत दी गई है. इस दौरान लोग अपनी जमीन को लेकर कागजात ठीक करें. इन सबको लेकर अभी भी बिहार में राजनीति जारी है. इस मुद्दे को लेकर खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. इस बीच राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने अपने विभाग को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: 'तेलंगाना में पूजा और महाराष्ट्र में गाली...', राहुल गांधी पर क्यों बरसे सम्राट चौधरी?