Bihar BJP: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी काफी सक्रिय दिख रही है. बीजेपी ने बिहार प्रभारी और सह प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है. विनोद तावड़े बिहार बीजेपी के प्रभारी होंगे. वहीं, सांसद दीपक प्रकाश सह प्रभारी होंगे.


बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को फिर से छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया तो वहीं, मंत्री दिलीप जायसवाल को सिक्किम का प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठनों में बदलाव किया है. पार्टी ने कई राज्यों के लिए प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया है. बीजेपी ने देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया है.


संगठन को मजबूत करने में जुटी बीजेपी


लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी अपने संगठन को लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. कहा जा रहा है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिला है. इसको लेकर बीजेपी काफी उधेड़बुन कर रही है और संगठन के नेतृत्व में भी बदलाव कर रही है. जिस राज्य में बीजेपी का परफॉर्मेंस खराब रहा है वहां संगठन में बदलाव कर रही है. आने वाले समय में बिहार सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी है. इसको लेकर भी अभी से बीजेपी मजबूती के साथ तैयारी में जुट गई है. 






बिहार बीजेपी ने आयोजित की अभिनंदन समारोह 


वहीं, बिहार बीजेपी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में शामिल राज्य के मंत्रियों का पटना में स्वागत और अभिनंदन किया. समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, राजभूषण निषाद को सम्मानित और अभिनंदन किया गया. समारोह का उद्घाटन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उपस्थित सभी केंद्रीय मंत्रियों के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.


ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: मोदी सरकार के भविष्य को लेकर लालू यादव का बड़ा दावा, 'अगस्त महीने में...'