Bihar By-Elections News: बिहार की चार विधानसभा सीट इमामगंज, तरारी, रामगढ़ और बेलागंज में उपचुनाव होना है. इस चुनाव से पहले शुक्रवार (02 अगस्त) को पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, भीखूभाई दलसानिया के अलावा चारों सीटों के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए.
समीक्षा बैठक में किन बातों पर हुई चर्चा
उपचुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया. दिलीप जायसवाल ने कहा कि चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. आज समीक्षा बैठक थी. इसमें उस चार विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. हमें आगे की रणनीति कैसे बनानी है इन्हीं बातों पर चर्चा हुई है. किन किन सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा इस सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह भी तय हो गया है. सही समय पर बता देंगे, लेकिन हम लोगों का तय हो गया है दो-चार दिन में बता देंगे.
वहीं दूसरी ओर दिलीप जायसवाल ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव या उनके परिवार को आरक्षण पर बोलने का कोई हक नहीं है. क्योंकि जब तक वो लोग सत्ता में थे तब तक आरक्षण की याद नहीं आई. जब तक लालू यादव सत्ता में तब तक उन्होंने कोई आरक्षण देने का काम किया क्या? ये लोग सिर्फ आरक्षण के नाम पर जाति को बांटने का काम करते हैं. पिछड़ा-अति पिछड़ा, दलित या महादलित से इनको कोई मतलब नहीं है.
बता दें कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज और तरारी सीट के विधायकों ने संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है. इसी के चलते इन चारों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. चारों सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी ओर से रणनीति बना ली है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की यात्रा से पहले प्रशांत किशोर ने घेरा, कहा- 'नीतीश कुमार ने झटक दिया और...'