पटना: राजधानी पटना में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना और पार्टी नेता विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) की मृत्यु की जांच के लिए गठित चार सदस्यीय बीजेपी समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को सौंपी. इस टीम में टीम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद मनोज तिवारी, सुनीता दुग्गल व विष्णु दयाल राम भी शामिल थे. शनिवार को इस मामले को लेकर जांच के लिए यह टीम पटना पहुंची हुई थी.


जांच के लिए पहुंची थी बीजेपी की जांच टीम


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम शनिवार को जांच के लिए पटना पहुंची थी. इस दौरान टीम ने 13 जुलाई को पुलिस कार्रवाई में घायल हुए और अस्पतालों में उपचार करा रहे पार्टी के कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. दिल्ली से लोकसभा सदस्य और बिहार से संबंध रखने वाले तिवारी ने दावा किया था कि घटना में बीदेपी के 771 कार्यकर्ता घायल हुए और उनमें से कुछ को अस्पतालों तक खदेड़ा गया और परिसर के अंदर पीटा गया. राज्य पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई पूर्व नियोजित थी.  वहीं, विजय सिंह की मौत से संबंधित विवाद के बारे में टीम के सदस्यों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले ही पटना में स्थानीय प्रशासन को 'क्लीन चिट' दिए जाने पर निराशा व्यक्त की थी.



पार्टी ने लगाया था आरोप


भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय सिंह की बृहस्पतिवार को नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च में हिस्सा लेने के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज उनकी मौत हुई है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने कहा था कि विधानसभा मार्च के दौरान राज्य प्रायोजित और क्रूर पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच होनी चाहिए और इसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें: NDA Meeting: पीएम मोदी ने अपने हनुमान को लगाया गले, बिहार में नया सियासी चिराग जलाने के लिए दिया संदेश